अन्तराष्ट्रिय स्तर पर रूस और यूक्रेन के बीच बढ़े तनाव के असर को साफ देखा जा रहा है. इस तनाव के बीच अमेरिका ने भी अपना रुख साफ कर दिया है. अमेरिका ने कहा है कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो इसके नतीजे बेहद बुरे हो सकते हैं. इसीलिए युद्ध को किसी भी कीमत पर रोका जाना चाहिए.
ज्ञात हो कि रूस ने यूक्रेन की सीमा के पर लगभग एक लाख से अधिक सैनिकों को जमा कर रखा है. इस वजह से इस क्षेत्र में युद्ध की आशंका तेज हो गयी है. मगर दूसरी तरफ रूस लगातार इस बात से इनकार कर रहा है कि वह यूक्रेन पर हमले की योजना बना रहा है. लेकिन अमेरिका और उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन के सहयोगियों का मानना है कि रूस युद्ध की ओर बढ़ रहा है.

तनाव बढ़ता देख रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शुक्रवार को कहा कि मास्को पहले युद्ध शुरू नहीं करेगा, लेकिन उन्होंने चेतावनी भी दी है कि रूस पश्चिमी देशों को उसके सुरक्षा हितों को रौंदने नहीं देगा. अब इस मामले के बीच चीन की भी एंट्री हो चुकी है. चीन ने रूस को अपना समर्थन देने पर जोर दिया है. चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि अमेरिका को रूस के वैधानिक सुरक्षा चिंताओं को गंभीरता के साथ लेना चाहिए.
स्पुतनिक में छापे एक खबर के मुताबिक अमेरिका और उसके सहयोगियों ने रूस पर यूक्रेन पर आक्रमण की तैयारी के लिए सैनिकों और सैन्य उपकरणों को इकट्ठा करने का आरोप लगाया है. स्पुतनिक ने बताया कि रूस ने यूक्रेन पर आगे बढ़ने का फैसला करने पर वाशिंगटन ने बड़े प्रतिबंधों की धमकी दी है.