रूस-यूक्रेन विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. रूस की सेना ने अब परमाणु अभ्यास शुरू कर दिया है. सेना ने यह अभ्यास देश के बाहर सैन्य बल प्रयोग करने की अनुमति मिलने के बाद शुरू किया है. अगर देखें तो दोनों देशों के बीच युद्ध का आगाज हो चुका है. रूस ने सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है. सैन्य अभ्यास भी जारी है.
इधर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पुतिन के यूक्रेन में सेना भेजने के आदेश की तारीफ करते हुए उन्हें जीनियस बताया है. एक रेडियो प्रोग्राम में बोलते हुए ट्रम्प ने कहा कि, ‘कल मैंने पूरा घटनाक्रम टीवी पर देखा, तभी मैंने कहा यह तो जीनियस है. मैंने कहा पुतिन कितने चालाक हैं, यह लोग यूक्रेन के अंदर जाएंगे और शांति स्थापित करने वाली सबसे मजबूत शांति सेना बन जाएंगे.

व्हाइट हाउस प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा- अभी डिप्लोमैटिक रास्ते खुले हैं, हम कभी भी डिप्लोमैटिक दरवाजे को पूरी तरह बंद नहीं करेंगे, लेकिन कूटनीति तब तक सफल नहीं हो सकती है जब तक रूस अपने तरीके नहीं बदलता. लगातार बढ़ते तनाव के बीच रूस ने अपने डिप्लोमैट से जल्द जल्द यूक्रेन छोड़ने को कहा है.
यूक्रेन में रूस के आक्रामक एक्शन की वजह से दुनिया भर के शेयर मार्केट में उथल पुथल जारी है. नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स और S&P 500 (तीनों अमेरिकी स्टॉक मार्केट इंडेक्स हैं) में गिरावट है. नैस्डैक में 1.23%, S&P 500 में 1.02% और डॉव में 1.42% की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, क्रूड ऑइल की कीमतें 1.5% की बढ़ोतरी के 96.84 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई है.