जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा है कि प्रदेश की जनता बालू, शराब के अवैध कारोबारियों के आतंक से कराह रही है. शराब-बालू के अवैध धंधेबाज इसलिए सिर उठा रहे है क्योंकि इन्हें सत्ता-विपक्ष का संरक्षण प्राप्त है. इसकी जितनी निंदा की जाए कम होगी. पप्पू यादव रविवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने राजद पर भी जमकर निशाना साधा.
गया की घटना के खिलाफ जाएंगे कोर्ट
जाप अध्यक्ष ने कहा प्रदेश में जमीन, बालू, शराब के अवैध कारोबारियों के नेक्सस के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए. सत्ता और विपक्ष के नेता सब कुछ जानने के बाद भी मौन रह जाते हैं. ऐसे अवैध कारोबारियों के पीछे किसका हाथ है इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने एलान किया कि उनकी पार्टी जमीन, बालू, शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन खड़ा करेगी. गया की घटना का विरोध करते हुए बोले कि घटना के खिलाफ कोर्ट जाएंगे और इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे. पप्पू यादव ने सरकार से मांग की कि दरभंगा-गया मामले की जांच कराकर तत्काल दोषियों पर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए.
राजद पर जमकर साधा निशाना
पप्पू यादव ने राजद पर गया एवं दरभंगा की घटना को लेकर एक भी शब्द नहीं बोले जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इन घटनाओं में उनका एक भी ट्वीट नहीं हुआ क्योंकि उनके ही लोग इसमें लगे हैं. ये 75 एमएलए लेकर बैठ जाएं. तेजस्वी यादव पर उन्होंने जमकर निशाना साधा और कहा कि वे बस येन-केन-प्रकारेण कुर्सी हथियाना चाहते हैं. माले के साथियों को वे धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने इस समस्या पर आवाज उठाई.