ऑस्कर 2022 के लिए सरदार उधम सिंह की एंट्री देश की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में अस्वीकार कर दी गई है. एक भारतीय जूरी का मानना है कि यह फिल्म “अंग्रेजों के प्रति नफ़रत फैला रही है”.
सरदार उधम सिंह जाने-माने निर्देशक शूजीत सरकार द्वारा बनाई गई है जो कि क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी सरदार उद्धम सिंह की जिंदगी पर आधारित है. सरदार उद्धम सिंह अंग्रेजी जनरल माइकल ओ डायर की हत्या करके उनसे 1919 में हुए अमृतसर के जलियाँवाला बाग हत्याकांड के लिए बदला लेने के लिए जाने जाते हैं.
कई दूसरे लोगों का मानना है कि यह फिल्म इसलिए चयनित नहीं हुई क्योंकि यह काफ़ी लंबी है और सिर्फ जलियाँवाला बाग कांड के आगे-पीछे घूमती है
मगर जिन लोगों ने फिल्म देखी है और उसे पसंद किया है वे काफी दुखी हैं कि इतनी सार्थक फिल्म जिसमें इतने भयानक कांड का लोगों पर प्रभाव इतनी गहराई से दिखाया गया है, उसे अस्वीकार कर दिया गया है.
लोगों का कहना है की इस फिल्म में साम्राज्यवाद के प्रति नफ़रत दिखाई गई है न कि किसी विशेष जाति के प्रति. कई फैन्स ने ट्वीट कर के अपना आक्रोश इस मामले में जताया है और जूरी की आलोचना की है.