माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद बिहार के 3 दिवसीय प्रवास के लिए 20 अक्टूबर 2021, बुधवार को आ चुके हैं. बुधवार को राष्ट्रपति पटना एयरपोर्ट पहुँचे जहां उनका सुस्वागत बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और राज्यपाल श्री फगु चौहान द्वारा किया गया. फिर राष्ट्रपति सीधे राजभवन के लिए निकले. पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के साथ उनकी भेंट राजभवन में ही हुई.
21 अक्टूबर 2021, गुरुवार यानी आज सुबह राष्ट्रपति ने बिहार विधान सभा के 100 वर्ष पूरे होने के कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम विधान सभा के परिसर में ही किया गया. वहाँ उनका स्वागत भव्य रूप से किया गया. पटना वीमेंस कॉलेज के मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट की एच.ओ.डी और दूरदर्शन की प्रवक्ता श्रीमती मिनती चक्लानविस ने कार्यक्रम के संबोधन की शुरुआत की. फिर माननीय अध्यक्ष ने भी संबोधन किया और बाद में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा भी संबोधन किया गया. आज राष्ट्रपति ‘शताब्दी स्मृति स्तंभ’ की संस्थापना करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति ‘पवित्र बौधि वृक्ष के पौधे का रोपण करेंगे’ और ‘सदन में विमर्श ही संसदीय प्रणाली का मूल है’ विषय पर विशेष भाषण देंगे। आज शाम को राष्ट्रपति एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हिस्सा बनेंगे.

22 अक्टूबर 2021, शुक्रवार को, यानी अपने प्रवास के अंतिम दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा में दर्शन करेंगे. फिर वे पटना जंक्शन के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में पूजा और दर्शन करने जाएंगे. महावीर मंदिर के दर्शन के उपरांत पास में ही बुद्धा स्मृति पार्क का भ्रमण करने के बाद गांधी मैदान क्षेत्र में स्थित खादी मॉल भी देखने जाएंगे.
इसी के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 3 दिवसीय बिहार दौरा समाप्त हो जाएगा और वे वापिस दिल्ली चले जाएंगे.