भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. दीपक चहर के बाद अब सूर्यकुमार यादव भी श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. सूर्यकुमार के हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर है. टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टी-20 सीरीज के लिए अनफिट बताया है.
सूर्यकुमार यादव को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आखिरी टी-20 मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 में बॉलिंग के लिए रनअप लेते वक्त दीपक की दाईं जांघ में खिंचाव हुआ था. सूर्यकुमार यादव दीपक चाहर के बाद आगामी टी-20 सीरीज से बाहर होने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं.

बीसीसीआई द्वारा सूर्यकुमार और चाहर के चोट को लेकर आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है. इनकी जगह रिप्लेसमेंट की घोषणा जल्द की जाएगी. दोनों खिलाड़ी अब बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाएंगे. दोनों के आईपीएल तक फिट होने कि संभावना है. दीपक को सीएसके ने इस साल ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस ने रिटेन किया है.