यूपी टीईटी पेपर लीक कांड में सचिव परीक्षा नियामक सस्‍पेंड

 सचिव परीक्षा नियामक सस्‍पेंड, गोपनीयता बरकरार न रख पाने का है आरोप

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा – यूपीटिईटि 2021 पेपर लीक मामला में सचिव परीक्षा नियामक संजय कुमार उपाध्याय को परीक्षा से संबंधित गोपनीयता बरक़रार ना रखने के आरोप के आधार पर निलंबित कर दिया गया है. बीते 28 नवंबर को आयोजित होने वाली इस परीक्षा को पेपर लीक हो जाने की वजह से रद्द कर दिया गया था.

परीक्षा शुरू होने से पहले पेपर लीक होने और यूपी-टीईटी को शुचितापूर्ण ढंग से संपादित न कराए जाने, गोपनीयता के उच्चस्तरीय मापदंडों का पालन न किए जाने के कारण उन्हे शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया है. सचिव परीक्षा नियामक संजय कुमार उपाध्याय को शुचितापूर्ण, नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से यूपी-टीईटी न किए जाने का दोषी पाया गया है.

आपको बात दें, 28 नवंबर को आयोजित होने वाली इस परीक्षा को रद्द किए जाने के बद्द एक महीने के भीतर फिर से यूपी सरकार द्वारा आयोजित किया जाएगा. पेपर लीक की सूचना के बाद यूपीटिईटि 2021 की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. यूपी सरकार एक महीने के भीतर फिर से परीक्षा आयोजित करेगी. नई परीक्षा तिथियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. यूपीटिईटि 2021 की उत्तर कुंजी 2 दिसंबर, 2021 को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जानी थी. हालाँकि, अब जब परीक्षा को अगली सूचना तक के लिए टाल दिया गया है, तो जल्द ही नया शेड्यूल भी जारी किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *