कॉंग्रेस के नेता और त्रिवेन्द्रम से संसद सदस्य शशि थरूर ने एक ट्वीट के जरिए पीएम मोदी की कार्यशैली और भाषा पर निशाना साधा है. उन्होंने जवाहरलाल नेहरू के 1951-52 एक कथन को उद्धृत करते हुए कहा है कि भारत में 70 सालों में ऐसा बदला है कि जो कभी एक मजबूत विपक्ष की माँग करते थे, आज उन्हीं को देश से रफा-दक़ा करने की बात भारत के प्रधानमंत्री करते हैं.
थरूर पीएम मोदी दवरा बार-बार “कांग्रेस मुक्त भारत” बोलने के सन्दर्भ में यह बात कह रहे हैं. उन्होंने तंज करते हुए यह भी कहा है कि मोदी ने अपनी तस्वीर COVID टीके के सर्टिफिकेट पर रखी है.
हांलांकि थरूर के सुर बदलते रहते हैं. हाल में ही COVID-19 टीके के 100 करोड़ टीकाकरण पूरे होने पर शशि थरूर ने मोदी सरकार की तारीफ भी की थी.
इस ट्वीट के जरिए उन्होंने सीधे पीएम के काम करने के तौर-तरीके पर सवाल उठाए दिया है.