शिवसेना के फायरब्रांड नेता और लोकसभा सदस्य संजय राउत ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए पूछा है कि क्या उतार प्रदेश पाकिस्तान में है? उन्होंने पूछा कि क्यों देश के लोगों को ही वहाँ जाने से रोका जा रहा है.
राउत बोले कि धारा 144 तो लखीमपुर खीरी में लगी है, फिर लखनऊ में विपक्ष के नेताओं को रोका क्यों जा रहा है, उन्हें हिरासत में रखा जा रहा है. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि किस तरह का क़ानून है. क्या उत्तर प्रदेश पकिस्तान में हैं, जहाँ भारतीयों को जाने से रोका जाता है.
उन्होंने कहा कि लोगों को एक जगह से दूसरे जगह पर जाने रोकना क्या नए किस्म का लॉकडाउन है. बोले कि प्रियंका गाँधी को गिरफ्तार कर लिया गया, राहुल सहित एक मुख्यमंत्री को रोका गया. आखिर उनका अपराध क्या है? राउत ने पूछा कि क्या यह नया संविधान है.