लखीमपुर खीरी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सख्त तेवर में हैं. प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने बताया कि उन्हें वहाँ जाने की अनुमति नहीं दी गई है. परंतु पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिख कर अनुमति मांगी गई है.
प्रियंका की गिरफ़्तारी के सवाल पर राहुल ने कहा कि उन्हें संघर्ष करने की ट्रैनिंग उनके परिवार से प्राप्त हुई है. इसलिए हमें बंद कर दीजिए, मार दीजिए, काट दीजिए कोई फर्क नहीं पड़ता.
लखीमपुर में लगा है 144
राहुल गांधी ने कहा कि सेक्शन 144 में 5 से ज्यादा लोग एक साथ नहीं जा सकते. जबकि वो तीन ही लोग जा रहे है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेल बघेल को एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया था.
यूपी सरकार पर सवाल करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ये सरकार किसानों पर हमले कर रही है, उनका मर्डर कर रही है और उन्हें अपमानित भी कर रही है. राहुल ने सरकार पर हत्यारों को भगाने का आरोप भी लगाया है.
प्रधानमंत्री पर उठे सवाल
मोदी के लखनऊ दौरे पर सवाल उठाते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री कल लखनऊ में थे. लेकिन मृतकों के परिवार से मिलने क्यों नहीं पहुंचे?
जब पत्रकारों ने उनसे लखीमपुर जाने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि ‘देश के ढांचे पर बीजेपी और आरएसएस का कंट्रोल हो गया है. और विपक्ष का काम है दवाब बनाना. हम वहाँ ग्राउन्ड रियलिटी को समझने, परिवार को सपोर्ट करने और सरकार पर दवाब बनाने जा रहे है.