सिद्धू पिछड़े, पंजाब में CM की रेस मे चन्नी आगे

पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले क्या कांग्रेस मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करेगी। सूत्रों का कहना है कि पार्टी के सर्वे में चन्नी सबसे आगे चल रहे हैं। बता दें कि इस सर्वे में कांग्रेस ने प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं, सांसदों और विधायकों से राय जानने की कोशिश की। मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर दो ही नामों पर तेजी से चर्चा चल रही थी। सूत्रों का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू को इस मामले में वरीयता नहीं दी जाएगी।

एक सूत्र ने बताया, ‘पार्टी की तरफ से आम जनता को भी फोन किया जा रहा है और लोगों से उनकी राय पूछी जा रही है। यह काम ऑटोमेटेड कॉल सिस्टम के जरिए किया जा रहा है। पार्टी का टारगेट है कि 1.5 करोड़ लोगों को अगले कुछ ही दिनों में फोन किया जाएगा।’ पार्टी के कोऑर्डिनेटर ब्लॉक प्रेसिडेंट, जिला प्रेसिडेंट और प्रत्याशियों तक भी पहुंच रहे हैं। वे लोगों के विचार जानने का प्रयास कर रहे हैं। राज्यसभा औऱ लोकसभा सांसदों से भी संपर्क किया गया और जानने की कोशिश की गई कि वे किसे मुख्यमंत्री के तौर पर देखना पसंद करेंगे। यह रायशुमारी नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी के बीच ही कराई जा रही है।

पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. 10 मार्च को नतीजे आएंगे. लेकिन अबतक कांग्रेस यह तय नहीं कर पाई है कि उसका सीएम फेस कौन होगा… इसपर सीएम चन्नी, प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू आमने आमने भी आए हैं. सिद्धू कई मौकों पर कह चुके हैं कि सीएम फेस पर स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए.

चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही पंजाब में cm  पद को लेकर तकरार  की स्थिति बनती रहती है। ऐसे में सिद्धू और चन्नी की रेस कब दिलचस्प मोड ले ले यह कहना मुश्किल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *