शिक्षकों के साथ केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठे सिद्धू

इस दौरान सिद्धू ने मशहूर हिन्दी गाना गाया, “भोली सूरत दिल के खोटे, नाम बड़े और दर्शन छोटे.”

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर रविवार को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अतिथि शिक्षकों के साथ धरना दिया. नवजोत सिंह सिद्धू दिल्ली के गेस्ट टीचर्स की मांगों को लेकर सीएम केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. अतिथि शिक्षकों की मांग है कि उन्हें पर्मानेंट किया जाए.

पंजाब विधानसभा चुनाव प्रचार तेज होने के साथ आम आदमी पार्टी के नेताओं ने वहां डेरा जमा रखा है और सत्तारुढ़ पार्टी कांग्रेस पर लगातार निशाना साध रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने अब तय किया है कि वह उनके गृहक्षेत्र दिल्ली में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. इसी वजह से दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के निवास के बाहर रविवार को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अतिथि शिक्षकों के साथ धरना दिया.

सिद्धू ने कई ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘साल 2015 में दिल्ली में शिक्षकों की वैकेंसी थीं, लेकिन 2021 में 19,907 वैकेंसी हैं. जबकि आम आदमी पार्टी की सरकार गेस्ट लेक्चरर्स के जरिए खाली पदों को भर रही है. 2015 के घोषणापत्र में आपने दिल्ली में 8 लाख नई नौकरियों और 20 नए कॉलेजों का वादा किया था, नौकरियां और कॉलेज कहां हैं? आपने दिल्ली में सिर्फ 440 नौकरियां दी हैं. पिछले पांच साल में दिल्ली की बेरोजगारी दर लगभग 5 गुना बढ़ गई है.’

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के मोहाली में वहां के गेस्ट टीचर्स का मु्द्दा उठाये थे और पंजाब के गेस्ट टीचर्स की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. अरविंद केजरीवाल के घर के करीब चंदगी राम अखाड़ा पर दिल्ली के गेस्ट टीचर्स के साथ प्रदर्शन कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि जब दिल्ली के 22 हजार टीचर सड़क पर हैं तो दिल्ली के मुख्यमंत्री कहा हैं?

बता दें कि आल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के मुताबिक दिल्ली सरकार ने 7 साल पहले तीन तीन बार वादा किया था कि दिल्ली के गेस्ट टीचर्स को पक्की नौकरी देंगे लेकिन 7 साल बीत गए उन्हें नौकरी नहीं मिली. कोरोना काल में दिल्ली के गेस्ट टीचर की हालत और खराब हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *