उत्तर प्रदेश SIT ने लखीमपुर खीरी में हुए हिंसा के मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है. 5 हजार पन्ने की चार्जशीट में SIT ने आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया है.
सूत्रों के हवाले से आज तक ने अपनी खबर में लिखा है कि दाखिल चार्ज शीट में न सिर्फ आशीष मिश्रा को मुख्य आरोप बनाया गया है बल्कि SIT के मुताबिक केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा घटनास्थल पर मौजूद थे.
जाहीर है इस मामले में आशीष मिश्रा की तरफ से बार-बार कहा गया है कि वो घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे. ऐसे में SIT की इस चार्जशीट से आशीष की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली है.
सूत्रों के मुताबिक SIT ने आशीष मिश्रा के रिश्तेदार वीरेंद्र शुक्ला को भी आरोपी बनाया है. घटना के वक्त आशीष मिश्रा की गाड़ी के पीछे चल रहे दो गाड़ियों में से एक वीरेंद्र शुक्ला की भी थी. वीरेंद्र शुक्ला को सबूत छिपाने का आरोपी बनाया गया है.
ज्ञात रहे कि इस मामले में पहले से 13 आरोपी जेल में बंद है. इस हादसे में आशीष मिश्रा पर अपनी गाड़ी से किसानों को रौंदने का आरोप लगा था. पहले तो आरोपी आरोप मानने से इंकार करते रहे. इस मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर आरोपी को बचाने के आरोप लगे थे. सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद प्राथमिक दर्ज हुई और आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी हुई थी.
इस हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हुई थी.