पटना की लवली, रांची में करती थी लूट और चोरी

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि पटना की महिला लवली सिंह पटना से गिरोह का संचालन किया करती थी.

रांची की बुढ़मू थाने ने वाहन चोरी में लिप्त एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह की महिला सरगना समेत छह अपराधीयों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस गिरोह की सरगना एक युवती है. पटना की रहने वाली इस युवती का नाम लवली सिंह बताया जा रहा है. जिसके इशारे पर गाड़ियों की लूट और चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था.

पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी की रहने वाली लवली सिंह अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह की सरगना निकली. वह पटना में बैठकर गिरोह का संचालन करती थी. खुद को बैंक कर्मी बताने वाली ये लवली महंगे होटलों में ठहरती थी. बन-ठन कर रहने वाली लवली सड़क पर सुनसान में अकेले खड़ी हो जाती और कार चालकों से लिफ्ट मांगती. उसके साथी रास्‍ते में गाड़ी को रोकते और लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. हालांकि, अब वह गिरोह के पांच अपराधियों के साथ रांची के बुढ़मू थाने की पुलिस के हत्‍थे चढ़ चुकी है. गिरफ्तारी के वक्त भी युवती ने धौंस दिखाने की कोशिश की.

मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि बुढ़मू के पाथकोई गांव में एक दिसंबर को शादी करने आए दूल्हे को अगवा कर उनकी कार लूट ली गई थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद एसएसपी के निर्देश पर खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहले फरीद आलम को पकड़ा. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पटना से लवली को और अन्य आरोपियों को हजारीबाग से गिरफ्तार किया.

मूलरूप से पटना की रहने वाली यह महिला पूरी सुनियोजित तरीके से गिरोह चला रही थी. पुलिस ने पटना से लवली और अन्य आरोपियों को हजारीबाग से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी के तीन चारपहिया वाहन, 34 हजार नगद और 6 मोबाईल फोन भी बरामद हुए हैं.

अपराधियों ने पुलिस को बताया कि उनके निशाने पर महंगी-महंगी गाड़‍ियां होती थीं. वे शादी समारोह में ऐसी गाड़‍ियों पर नजर रखते और वहीं से गायब करते थे. चोरी की गाड़‍ियों का नया इंजन और चेचिस पर फर्जी नंबर डालकर उन्हें बड़े शहरों में बेच देते थे. गिरफ्तार अपराधियों में चान्हो थाना क्षेत्र के तरंगा निवासी फरीद खान, पटना की लवली सिंह एवं हजारीबाग के शिवकुमार, अशफाक अंसारी, मो. अजहर व मुश्ताक आलम उर्फ अरमान शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *