दक्षिण अफ्रीका के 37 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है. सन्यास का ऐलान करते हुए ट्विटर पर उन्होंने अपने 17 साल लंबे सफर के खत्म होने की सूचना दी. उन्होंने लिखा, यह एक अद्भुत सफर रहा है, लेकिन अब मैंने क्रिकेट के सभी फॉर्मट से संन्यास लेने का फैसला किया है. उनके इस फैसले का मतलब यह है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुका यह धुरंधर खिलाड़ी अब आईपीएल में भी नहीं खेलता दिखेगा.
अपनी धुआंधार बल्लेबाजी की वजह से प्रसिद्ध मिस्टर 360 डिग्री यानि डिविलियर्स की गिनती ऑल टाइम बेस्ट बल्लेबाजों में होती है. परिस्थिति कैसी भी हो, लेकिन एबी डिविलियर्स हर परिस्थिति में तूफानी बल्लेबाजी जारी रखते थे और वे हमेशा गेंदबाजों पर हावी रहते थे. इन्होनें मई 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेते हुए कहा था कि वह अब काफी थक चुके हैं और आराम करना चाहते हैं. वर्ल्ड कप 2019 से लगभग एक साल पहले लिए गए उनके इस फैसले ने हर किसी को चौंका दिया था. हालांकि उसके बाद भी वे दुनिया भर की टी20 लीग में हिस्सा ले रहे थे.
मिस्टर 360 के 360 आकड़ें :
दाएं हाथ के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के आंकड़ों को देखें तो वे हैरान करने वाले हैं. डिविलियर्स ने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. टेस्ट में डीविलियर्स ने 50.66 की औसत से 8765 रन, वनडे में 53.50 की औसत से 9577 रन और टी-20 में 26.12 की औसत और 135.16 के स्ट्राइक रेट से 1672 रन बनाए हैं. शतक और अर्धशतक के आकड़ों को देखें तो टेस्ट में डीविलियर्स के नाम 22 शतक और 46 अर्धशतक, वनडे में 25 शतक और 53 अर्धशतक और टी-20 में 10 अर्धशतक दर्ज हैं. टी-20 के सभी लीग और क्रिकेट को मिलकर देखा जाये तो डीविलियर्स ने 340 टी-20 मैचों में 37.24 की औसत और 150.13 के स्ट्राइक रेट से 9424 रन बनाए हैं, इसमें 4 शतक और 69 अर्धशतक शामिल है. एबी डिविलियर्स वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक, सबसे तेज शतक और सबसे तेज 150 रन की पारी खेलने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं.
आधुनिक क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक एबी डिविलियर्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ा नाम तो थे ही लेकिन आईपीएल की वजह से वह भारत में काफी बड़े सितारे बन गए थे. बता दें, डिविलियर्स आईपीएल में आरसीबी के लिए खेला करते थे. क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने से पहले एबी डीविलियर्स ने रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के साथ बात की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि में बाकी जीवन आरसीबियन रहने वाला हूं. अपने संदेश में उन्होंने कहा है कि वह आगे भी आरसीबी के साथ ही रहेंगे और फैंस के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे.जूद रहेंगे.