ओलम्पिक मेडलिस्ट सुशील कुमार की जमानत का कड़ा विरोध

छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनकर की पीट-पीट कर ह्त्या के मामले में अभियोग पक्ष ने ओलम्पिक मेडलिस्ट सुशील कुमार की जमानत का कड़ा विरोध किया है. अभियोक्ता अतुल कुमार श्रीवास्तव ने एडिशनल सेशंस जज शिवजी आनंद से कहा कि ये लोग घटना के वक़्त स्टेडियम में जंगली जानवरों जैसा व्यवहार कर रहे थे. इन्होंने एक जंगली सूअर की मानिंद सागर धनकर का शिकार किया. सागर घिसट और तड़प रहा था, इसके बावजूद ये लोग उसे पीटते रहे.

यह सुशील कुमार के वकील की तरफ से बेल लेने की पहली कोशिश थी. सुशील कुमार का मुकदमा वकील प्रदीप राणा लड़ रहे हैं. प्रदीप राणा का कहना है कि जिन पुलिस वालों के बयान दर्ज़ किये गए हैं,और उन्हें गवाह बनाया गया है, उन्होंने काफी देर से बयान दिया है. राणा का कहना है कि पुलिस कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है.

सुशील के वकील ने कहा कि जिस हेड कांस्टेबल के बारे में कहा जा रहा है कि वह धनकर को अस्पताल लेकर आये, वह कभी अस्पताल आये ही नहीं. अपनी मौत से पहले सागर धनकर ने सुशील कुमार को इस घटना का मास्टरमाइंड बताया था. इस बाबत सुशील के वकील का कहना है कि ये हवा-हवाई बात है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *