पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने बेहद बेवकूफ़ाना बयान देकर सुर्खियां लूटने की कोशिश की है. उन्होंने पाक की जीत को इस्लाम की जीत बताया है और खूब जश्न मानाने की पैरवी की है.
वो बोले कि भारत बनाम पाकिस्तान के बीच हुई टी – 20 विश्व कप मैच में 13साल बाद पाकिस्तान की जीत के लिए इस मैच को सिर्फ पाकिस्तान की जीत नहीं ये “पूरे इस्लाम की जीत है.”उन्होंने यह भी कहा कि यह पहला भारत – पकिस्तान का मैच है जो कि वह सरकारी कामों के चलते नहीं देख सके.
वहीं यह भी कहा कि उन्होंने सारे पुलिसकर्मियों को भी रावलपिंडी, इस्लामाबाद और भी कई जगहों से सारे ट्रैफिक हटाने के लिए कह दिया है ताकि पूरा देश खुशी से इस जीत को मना सके.वहीँ इस बयान के बाद रशीद मीडिया में ट्रोल किए जा रहे हैं.