सुप्रीम कोर्ट: निर्माण कार्य पर प्रतिबंध होने के बावजूद दिल्ली मे सेंट्रल विस्टा पर काम चल रहा है?

दिल्ली प्रदूषण के मामले में आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट मे एक बार फिर सुनवाई हुई. कोर्ट मे सुनवाई के दौरान सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर भी बातचीत हुई. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि क्या निर्माण कार्य पर प्रतिबंध होने के बावजूद दिल्ली मे सेंट्रल विस्टा पर काम चल रहा है ? क्या लोगों कि जान से बड़ा है सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट ?

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील विकास सिंह ने कहा कि आदेश के तहत दिल्ली में निर्माण कार्य बंद हैं, लेकिन इसके बावजूद सेंट्रल विस्टा का काम जारी है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को फटकार लगते हुए कहा कि हम दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, चाहें वह सेंट्रल विस्टा हो या कुछ और यह मत सोचो हम कुछ नहीं जानते. ध्यान भटकाने के लिए दूसरे मुद्दे मत उठाओ. आपको जवाब देना ही होगा. कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा आज जवाब दीजिए क्या निर्माण कार्य पर प्रतिबंध होने के बावजूद दिल्ली मे सेंट्रल विस्टा पर काम चल रहा है ?

कोर्ट ने दिल्ली सरकार को भी निर्देश जारी किए हैं कि दिल्ली में पौधारोपण के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाने की जरूरत है. दिल्ली सरकार एक कार्ययोजना तैयार कर हमें उसकी रिपेार्ट प्रस्तुत करे. इसके लिए कोर्ट ने सरकार को 12 सप्ताह का समय दिया है. इसके अलावा दिल्ली मेट्रो रेल परियोजना के चौथे चरण के लिए पेड़ों को काटने के लिए मुख्य वन संरक्षक से अनुमित लेने के निर्देश भी दिए हैं. आपको बात दें सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले की अगली सुनवाई 02 दिसंबर को करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *