तालिबान ने शनिवार को संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य देशों से अफगानिस्तान में अपनी सरकार को मान्यता देने का आह्वान करते हुए कहा कि “अमेरिका को हमारा संदेश है कि अगर हमें मान्यता नहीं मिली तो अफगान समस्याएं जारी रहेंगी, भले ही यह यह क्षेत्र की समस्या है मगर यह दुनिया के लिए भी समस्या बन सकती है.”
अगस्त में विद्रोहियों के देश पर कब्जा करने के बाद से किसी भी देश ने तालिबान सरकार को औपचारिक रूप से मान्यता नहीं दी है. इस वक्त अफगानिस्तान गंभीर आर्थिक और मानवीय संकट का सामना कर रहा है.
मुजाहिद ने विस्तार से बात करते हुए कहा कि तालिबान और संयुक्त राज्य अमेरिका के पिछली बार युद्ध में होने का कारण दोनों के बीच औपचारिक राजनयिक संबंधों का ना हो होना था. जिन वजहों के कारण युद्ध हुआ, उन्हें बातचीत और राजनीतिक समझौते से सुलझाया जा सकता था.