मद्रास उच्च न्यायालय ने मंगलवार को तमिलनाडु सरकार को शुक्रवार को विजयादशमी के दिन मंदिरों को खुला रखने पर फैसला करने की छूट दे दी है. राज्य में कोविड महामारी की स्थिति को देखते हुए शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मंदिर बंद रहते हैं.
विजयादशमी के मौके पर राज्य में मंदिर खुला रखने के लिए सरकार को निर्देश देने की मांग करने वाली एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति आर महादेवन और न्यायमूर्ति अब्दुल कुद्दोज की अवकाश पीठ ने यह बात कही.