भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने शानदार जीत के साथ शुरुआत की है.
बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रनों का टारगेट दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल और मार्क चैपमैन ने अर्धशतक जड़े और दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. जबकि भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 62 रन बनाए और रोहित शर्मा ने 48 रनों की शानदार पारी खेली.
तीन मैचों कि इस सीरीज में नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है. इस जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने एक इतिहास भी रच डाला है. रनों के लक्ष्य का पीछा करते करते हुए टी20 फॉर्मैट में यह भारत की 50वीं जीत थी. इस से पहले लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान, भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एकसमान 49 मैचों में जीत दर्ज की थी. लेकिन अब भारतीय टीम सबसे आगे निकल गई है. जहाँ एक तरफ टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन से भारतीय फैंस नाखुश थे वहीं, इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद ख़ुशी की बूंदाबांदी दिखने को मिल रही है.
बता दें कि तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने पहला मुकाबला जीत लिया है. अब दूसरा मैच 19 नवंबर को रांची में खेला जाएगा, जबकि 21 नवंबर को तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा.