तेलंगाना मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को 3 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से ऐसे सभी परिवारों को बिना किसी शर्त के 25-25 लाख रुपए की सहायता राशि देने की मांग की है.
चंद्रशेखर राव के बेटे और तेलंगाना सरकार में मंत्री केटीआर ने ट्वीट कर के जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में तेलंगाना सरकार को धन्यवाद देते हुए लिखा है कि “कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन में जान गंवाने वाले 750 से ज्यादा किसानों के परिवार को 3 लाख रुपए की मुआवजे की घोषणा करने के लिए तेलंगाना सीएमओ पर गर्व है”
उन्होंने आगे लिखा कि “उन्होंने भारत सरकार से प्रत्येक किसान परिवार को 25 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा करने और सभी मामलों को बिना शर्त वापस लेने की भी मांग की.”
ज्ञात रहे कि तीन कृषि बिल के विरोध में देश भर में किसान आंदोलन चल रहे थे. जिसमें 750 से ज्यादा किसानों की मौत हो गई. प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु पर्व के मौके पर देश को संबोधित करते हुए माफी के साथ तीनों कृषि बिल को वापस लेने का ऐलान किया था.