शनिवार को मणिपुर के चूराचांदपुर जिले में सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमले किये गए. जिसमें असम राइफल्स के 5 जवान शहीद हो गए. इस आतंकवादी हमले में कर्नल विपलव त्रिपाठी की पत्नी और 8 साल का बेटा भी मारा गया.
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया है, “मैं एआर 46 काफिले पर हुए कायरतापूर्ण हमले की निंदा करता हूँ. चूराचांदपुर में हुई इस घटना में सीओ और उनके परिवार समेत कुछ कर्मियों की मौत हो गई है. राज्य की पुलिस और अर्धसैनिक बल उग्रवादियों को पकड़ने के लिए पहले से ही प्रयास कर रही है. दोषियों को न्याय के कठघरे में खड़ा किया जायेगा.”
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला किया. इस घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाई जा रही है.