नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने ” पब्लिक अफेयर्स फोरम ऑफ इंडिया” के डिजिटल सम्मेलन में कहा कि अगर अमेरिकी कंपनी टेस्ला भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को निर्माण करेगी तो उसे सभी तरह की कर रियायतें मिलेंगी. उन्होंने आगे कहा कि टेस्ला को भारत में सिर्फ वाहन भेजना ही नहीं बल्कि निर्माण भी करना चाहिए. बाहर से उत्पाद भेजने पर देश में रोजगार सृजन नहीं होगा.
इसके पहले टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने अपने ट्वीट में बताया था कि क्यों टेस्ला अपना निर्माण भारत में शुरू नहीं कर सकते. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि भारत में स्वच्छ ऊर्जा वाहनों और पेट्रोल डीजल से चलने वाले वाहनों के साथ एक समान व्यवहार ही किया जाता है.,
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि भारत के ऊंचे आयात शुल्क कि वजह से भारत में निर्माण करना कठिन है. हम भारत में टेस्ला को लॉन्च करने चाहते हैं लेकिन भारत का आयात शुल्क अभी बाकी अन्य देशों से कई अधिक है. हालांकि मस्क ने यह भी कहा कि कम से कम अस्थाई टैरिफ राहत के लिए आशान्वित, अगर टेस्ला के वाहन आयात में सफल हो जाते हैं तो जल्द ही भारत में भी टेस्ला का निर्माण शुरू कर सकते हैं.
– श्वेता श्री