कुछ महीनों पहले ही प्रधानमंत्री का ट्वीटर हैंडल हैक हो गया था. हालांकि बाद में उसे रिस्टोर कर लिया गया था. लेकिन भारत को डिजिटल बनाने का दावा करने वाली सरकार अपने मंत्रालयों के एकाउंट्स को ही सुरक्षित रख पाने में सक्षम नजर नहीं आ रही है.
बुधवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल को हैक कर लिया गया. हैकर ने इस हैंडल का नाम बदल कर एलन मस्क का नया नाम दे दिया और मछली की तस्वीर लगा दी. हैकर ने कुछ ट्वीट भी किये थे.
हालांकि बाद में मंत्रालय ने ट्वीट कर के ये जानकारी दी कि एकाउंट को फिर से बहाल कर लिया गया है और हैकर ने जो भी ट्वीट किया था उसे हटा दिया गया है.
घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गयी है. कई यूजर ने लिखा है कि डिजिटल युग में जब सरकार के एकाउंट्स ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी क्या ही उम्मीद करे!