कोरोना वायरस का ओमिक्रोन वेरिएंट अब भारत में पैर पसारता जा रहा है. भारत में अब तक ओमिक्रोन के पाँच मामले सामने आ चुके हैं.
भारत में कर्नाटक और गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट का चौथा और पांचवा मामला मिला है. इससे पहले कर्णाटक में दो और गुजरात में एक ओमिक्रोन संक्रमित मिल चुके हैं. देश में अब तक ओमिक्रोन के कुल पाँच मामले सामनेआ चुके हैं.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले का एक व्यक्ति कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया है. महाराष्ट्र में इस स्वरूप के संक्रमण का यह पहला और देश में चौथा मामला है. महाराष्ट्र में सामने आए मामले के बारे में अधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को दिल्ली में कहा कि 33 वर्षीय यह व्यक्ति 23 नवंबर को दुबई के रास्ते दक्षिण अफ्रीका से दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचा था, जहां उसने कोविड जांच के लिए नमूना दिया था.
इसके बाद उसने मुंबई के लिए उड़ान पकड़ी थी. जांच के बाद उसके ओमिक्रोन संक्रमित होने की जानकारी मिली. मुंबई में ओमिक्रोन का चौथा मामला सामने आने के बाद बीएमसी ने जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए सात दिन के होम क्वारंटाइन को अनिवार्य बना दिया है.
वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है. लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती यह 37 वर्षीय मरीज हाल ही में तंजानिया से लौटा था. एयरपोर्ट पर जांच के बाद उसके ओमिक्रोन संक्रमित होने की जानकारी मिली. फिलहाल उसमें कोई गम्भीर लक्षण नहीं हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सभी ओमिक्रोन संक्रमित वव्यक्तियों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
इसके अलावा उनके संपर्क में आए लोगों को ट्रैस कर उनकी जांच की जा रही है. साथ ही उसकी यात्रा का पूरा रिकॉर्ड भी चेक किया जा रहा है.
अबतक भारत में कोरोना की स्थिति
भारत में अब कुल मामलों की संख्या 3,46,33,255, सक्रिय मामले 99,155, कुल रिकवरी 3,40,60,774 और कुल मौतों की संख्या 4,73,326 हो गई है. बात वैक्सीनेशन की करें तो 1,27,61,83,065 लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज दी जा चुकी है.
कहाँ से आया ओमिक्रोन?
गौरतलब है कि कोविड 19 के एक नए ओमिक्रोन वैरिएंट B.1.1.1.529 के बारे में पहली बार 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से विश्व स्वास्थ्य संगठन को सूचित किया गया था. डब्ल्यूएचओ के अनुसार, पहला ज्ञात ओमिक्रोन वैरिएंट इस साल 9 नवंबर को एकत्र किए गए सैंपल से सामने आया था. 26 नवंबर को, डबल्यूएचओ ने नए वैरिएंट को B.1.1.529 का नाम दिया, जिसे दक्षिण अफ्रीका में ‘ओमिक्रोन’ के रूप में पाया गया है. डब्ल्यूएचओ ने ओमिक्रोन को ‘वैरिएंट ऑफ कंसर्न’ के रूप में वर्गीकृत किया है. म्यूटेंट की खोज के बाद से दर्जनों देशों ने दक्षिणी अफ्रीकी देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिए हैं.
क्या फिर से लगेगा लॉकडाउन?
दुनिया में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की वजह से हड़कंप मचा हुआ है. भारत में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है और अबतक इसके पाँच मरीज मिल चुके हैं. कर्नाटक में पहले दो केस मिलने के बाद गुजरात, मुंबई और दिल्ली से एक-एक केस सामने आए हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या भारत में आएगी कोरोना की तीसरी लहर, क्या फिर से लग जाएगा लॉकडाउन? बता दें कि अभी भी ओमिक्रोन पर रिसर्च पूरी नहीं हुई है. लेकिन वैज्ञानिक मानते हैं कि ओमिक्रोन से भारत में तीसरी लहर आ सकती है और सभी को सावधान रहने की जररूत है. अगर लापरवाही बरती गई और केसेज बढे तो भारत में लॉकडाउन के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा.