त्योहारों के पहले आम आदमी पर महंगाई की मार थमने का नाम नहीं ले रही है. घरेलू गैस के दाम में 15 रुपये का इजाफा हुआ है. बिहार में अब 14.2 किलोग्राम की घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 998 रुपए हो गई है. राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 899.50 रुपए है.
घरेलू गैस सिलेंडर पर पिछले एक सितंबर को भी 25 रुपये की वृद्धि हुई थी.
पिछले 1 अक्टूबर को हुए संशोधन में कमर्शियल सिलेंडर महंगा हुआ था. इस बार कमर्शियल उपभोक्ताओं को ढाई से छह रुपए की राहत दी गई है.