वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ रहीं हैं और इसका खामियाजा भारत में आम लोग भुगत रहे हैं. रविवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी दर्ज़ की गई है.
डीजल की कीमत में 30 पैसे, वहीँ पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. राजधानी दिल्ली में डीजल 90.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि पेट्रोल की कीमत 102 रु. 39 पैसे प्रति लीटर हो गई है.
ऑइल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक़ कीमतों में यह बढ़ोत्तरी वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने के कारण हुई है. इनका कहना है यह बढ़ोत्तरी हर जगह हुई है और यह स्थानीय टैक्स व्यवस्था पर निर्भर करता है कि कीमत क्या रहेगी.
ऑइल मार्केटिंग कंपनियां बाजार की हलचलों के आधार पर रोज़ ही पेट्रोल और डीजल की कीमत का रिव्यु करती है जो अगली सुबह 6 बजे से प्रभाव में आ जाता है.