जारी है आंदोलनकारियों को गाड़ी तले रौंदने का सिलसिला

दिल्ली की सीमा से लगे बहादुरगढ़ में एक बेकाबू डम्पर ने गुरुवार सुबह किसान आंदोलन वाले स्थान से कुछ ही दूरी पर बैठी 5 महिलाओं को रौंद दिया. 3 महिलाओं के मौत की खबर आ चुकी है जबकि 2 महिलाएं गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. तीनों मृतक महिलाएं पंजाब की रहने वाली थीं.

मृतक महिलाओं का नाम सिंदर कौर,अमरजीत कौर और गुरमेल सिंह है. ये सभी 58 से 60 वर्ष की थीं. जबकि घायल एक महिला का नाम गुरमेल सिंह है, जिनकी उम्र 60 वर्ष बताई जा रही है. ये सभी महिआएं किसान आंदोलन में शामिल थीं और पंजाब के मानसा जिले तहसील भीखी के गांव खीवा दयालुवाला सिंह की रहने वाली हैं.

हादसे के वक़्त डम्पर चला रहा ड्राइवर मौके से फरार हो गया. हांलांकि हादसे के बाद झज्जर के एसपी ने घटनास्थल का दौरा किया. ये महिलाएं तकरीबन 20 दिन से अपने कैंप में रुकी हुई थीं जो बहादुरगढ़ बाईपास फ्लाईओवर के नीचे बना हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *