लखीमपुर खीरी में किसानों के मौत पर भाजपा के फायरब्रांड नेता और पीलीभीत से लोकसभा सांसद वरुण गांधी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर सख्त करवाई की मांग की है.
वरुण गाँधी चिठ्ठी को ट्वीट करते हुए लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी है.
लखीमपुर खीरी की हृदय-विदारक घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से सख्त कार्यवाही करने का निवेदन करता हूँ। pic.twitter.com/e2tE1x4z3T
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 4, 2021
वरुण गांधी ने लिखा है कि एक दिन पहले अहिंसा के पुजारी गाँधी जी की जयंती मनाई गई थीं. उसके अगले दिन किसानों की निर्दयतापूर्वक हत्या किसी भी सभ्य समाज में अक्षम्य है. उन्होंने आगे लिखा है कि आंदोलनकारी किसान भाई अपने नागरिक है. यदि कुछ मुद्दों को लेकर किसान भाई पीड़ित हैं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो उनके साथ बड़े ही संयम और धैर्य के साथ वर्ताव करना चाहिए.
पत्र में वरुण गांधी ने मांग की है कि दोषियों पर 302 का मुकदमा दर्ज होना चाहिए और पीड़ित परिजनों को एक करोड़ रुपये की मुआवजा देना होगा.