“अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है”, शाहरुख खान का यह मशहूर डायलॉग उनकी जिंदगी की असलियत बयां करता है. दिल्ली के एक छोटे से शहर से लेकर पूरे देश-दुनिया के लोगों के दिलों पर राज करने तक का उनका सफर भी काफी फिल्मी है.
पद्मश्री, पिरामिड कोन मारनी अवॉर्ड, फिल्म फेयर, क्रिस्टल अवॉर्ड और ना जाने कितने पुरस्कारों से सम्मानित शाहरुख ने कभी राज बनकर लोगों को प्यार करना सिखाया तो कभी सुपरहीरो जी-वन बनकर बच्चों के दिलों को लुभाया. उन्होंने कभी डॉन तो कभी गैंगस्टर बनकर लोगों के दिलों पर राज किया. उनके द्वारा शिद्दत से निभाया गया हर किरदार सिनेप्रेमियों द्वारा सराहा गया. अपने निभाए अलग-अलग किरदारों से उन्होंने बच्चे, बूढ़े, नौजवान , हर किसी के दिल-ओ-दिमाग में अपनी अलग पहचान बनाई.
“कभी-कभी कुछ जितने के लिए कुछ हारना भी पड़ता है और हारकर जितने वाले को बाज़ीगर कहते हैं”. बॉलीवुड के बाज़ीगर का सफर भी कई उतार- चढ़ाव और विवादों से भरा है. इन सबका सामना करते हुए ही वे आज इतने लोकप्रिय अभिनेता के तौर पर उभरे हैं.
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, कुछ कुछ होता है, बाज़ीगर, चक दे जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले शाहरुख खान को वह दौर भी देखना पड़ा जब उनकी फिल्में बड़े पर्दे पर अपना जादू नहीं बिखेर पाई. जीरो, फैन, दिलवाले जैसी फिल्मों के फ्लॉप होने पर उन्हें कई सिनेप्रेमियों की आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा.
फिल्मी सफर ही नहीं बल्कि अपनी असल ज़िंदगी में भी उन्हें कई विवादों का सामना करना पड़ा. 2012 में आईपीएल के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अफसरों के साथ हुआ उनका विवाद किसको याद नहीं है? इसके अलावा कुछ सालों पहले देश में असहिष्णुता वाले दिए अपने बयान पर भी वे विवादों में घिर गए थे जिसकी वजह से उन्हें “पाकिस्तान जाओ” जैसे नारों का भी सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही वे आतंकवादी हाफ़िज़ सईद पर दिए गए बयान पर भी विवादों में घिर गए. हाफ़िज़ सईद ने उन्हें भारत छोड़कर पाकिस्तान में रहने का निमंत्रण दिया था जिनका उन्होंने करारा जवाब भी दिया.
इन सब विवादों में घिरे रहने के बावजूद भी उनकी लोकप्रियता और उनके प्रति लोगों की दीवानगी में कोई कमी नहीं आई. देश से लेकर विदेश तक के लोगों पर उनकी दीवानगी का सुरूर छाया हुआ है. शाहरुख के दीवाने फैंस ही जो उन्हें बॉलीवुड का बेताज बादशाह बनाते हैं. शाहरुख के प्रति उनके फैंस की दीवानगी लोगों को अचंभित कर सकती है. शाहरुख के एक ऑस्ट्रेलियाई फैन ऐसे भी जो शाहरुख के हर जन्मदिन पर चांद पर जमीन का एक टुकड़ा खरीदते है. किसी ने अपने शरीर पर शाहरुख के चेहरे का टैटू बनवाया हुआ है तो किसी ने अपने पूरे घर में 40000 से ज्यादा शाहरुख के फोटो को सजाया हुआ है. लोगों की यही दीवानगी शाहरुख को बाकी अभिनेताओं से अलग करती है.
बहरहाल, आज बॉलीवुड के बादशाह अपना 56 वाँ जन्मदिन मना रहे हैं. हर साल उनके जन्मदिन पर उनके घर मन्नत के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रहती है. लेकिन इस बार का उनका जन्मदिन हमेशा की तरह रौशन नहीं है. उनके बेटे आर्यन के क्रूज ड्रग केस में नाम आने से उन्हें लोगों की आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा . लेकिन उनके फैंस अब भी उनके साथ मजबूती से खड़े हैं.