टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार विजेता बनने के बाद आस्ट्रेलिया का उत्साह देखते ही बन रहा है. एक वायरल वीडियो में आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को जूते मे बियर डाल कर पीते हुए देखा जा जा सकता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी है.
ट्विटर पर लोगों के सवालों में सबसे प्रमुख सवाल है कि क्या ये जूते नए है या आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी उन्ही जूतों में पी रहे हैं जिन्हें उन्होंने पिछले 5 घंटे से पहन रखा था? कई यूजरस् ने इस पर अपनी नाक सिकोड़ी तो कईयों ने लिखा कि उन्होंने खुशी मनाने का ऐसा अंदाज पहली बार देखा है.
जूते मे बियर डाल कर पीने के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर ऐसे -ऐसे मीम्स शेयर किए हैं जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रूकेगी. देखिये कुछ ऐसी ही पोस्ट्स