अखिलेश यादव के द्वारा दिए गए हालिया बयान में जिन्ना को ‘आज़ादी का नायक’ बताने के बाद पलटवार करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, मैंने अखिलेश यादव का वो बयान सुना. सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे राष्ट्रसेवक की तुलना जिन्ना से करना अत्यंत दुःखद है. यह अखिलेश यादव की विकृत मानसिकता को दिखता है. आगे उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का यह बयान उनके तालिबानी सोच का परिचायक है. इस प्रकार की विभाजनकारी राजनीति करना शर्मनाक है. पटेल की तुलना जिन्ना से करना पटेल का अपमान करना है. सपा प्रमुख को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए.
आपको बता दें कि रविवार को हरदोई में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अखिलेश यादव ने आज़ादी की लड़ाई लड़ने वाले क्रांतिकारियों का नाम लेते हुए जिन्ना को ‘आज़ादी का नायक’ बता दिया. इसके बाद से ही उनका यह बयान विवादों से घिर आया है. बीजेपी ने अखिलेश यादव के इस बयान को आड़े हाथों लेते हुए चौतरफा हमला सकरना शुरू कर दिया है.
यूपी चुनाव के नज़दीक आते ही विवादित बयान और आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला चालू हो गया है. सोमवार को मुरादाबाद में मुख्यमंत्री योगी ने सपा प्रमुख के द्वारा दिए गए विवादित बयान का जवाब देते हुए कहा कि हमारे देश के लौह पुरुष का अपमान देश कतई बर्दास्त नहीं करेगा. अखिलेश यादव समाज को बाँट कर सत्ता में आना चाहते हैं. मगर उत्तर प्रदेश की जनता यह हरगिज़ स्वीकार नहीं करेगी.