बिहार की नीतीश सरकार के दो मंत्रियों से जुड़ा एक रोचक मामला सामने आया है. ये संसद सदस्य रह चुके हैं और फिलहाल बिहार सरकार में मंत्री पद की “शोभा” बढ़ा रहे हैं. ये हैं शाहनवाज़ हुसैन और जनक राम.
एक हिंदी अखबार ने सूचना के अधिकार के तहत ये जानकारी निकाली है. वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग से आई सूचना में इन दोनों पूर्व सांसदों का नाम पेंशन पाने वाली लिस्ट में है जबकि ये अभी बिहार सरकार से नियमित तनख्वाह भी उठा रहे हैं.
पेंशन पाने वालों की लिस्ट में उपेंद्र कुशवाहा का भी नाम है जबकि वो जनता दल (यूनाइटेड) के कोटे से विधान परिषद् के सदस्य हैं. क़ानून के लिहाज़ से ये गलत हो रहा है लेकिन पेंशन उठाने का दौर जारी है.