नेशनल बुक ट्रस्ट ने रविवार को घोषित करते हुए बताया कि अगले वर्ष 8 से 16 जनवरी 2022 को नई दिल्ली पुस्तक मेला (एनडीडब्ल्यूबीएफ) का आयोजन होने जा रहा है, जो इसका 30वां संस्करण होगा. यह कार्यक्रम दिल्ली के प्रगति मैदान के नवनिर्मित हॉल में किया जाएगा.
इस साल भारत की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आगामी मेले का थीम “आजादी का अमृत महोत्सव” रखा गया है. थीम पवेलियन में विभिन्न पैनल चर्चा, पुस्तक और फोटो प्रदर्शनी, पुस्तक विमोचन और चर्चा का आयोजन भी किया जाएगा. इस साल भारत के अतिथि देश के रूप में फ्रांस शामिल होगा. पवेलियन में फ्रांस की किताबों के अलावा अन्य देशों के भी पुस्तकें शामिल होंगे. पुस्तक प्रेमी अन्य देशों के साहित्य के साथ-साथ कई साहित्यिक कार्यक्रम एंव इंटरनेशनल इवेंट्स काॅर्नर का भी आनंद उठा सकेंगे.
“एनडीडब्ल्यूबीएफ” 2022 में होने वाले कार्यक्रम में अपना 50वां साल फोटो प्रदर्शनी के साथ मनाने जा रहा है, यह पुस्तक मेला पहली बार साल 1972 में आयोजित किया गया था.
“एनडीडब्ल्यूबीएफ” मेले के दौरान साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है, इसमें सेमिनार, चर्चाएँ, कार्यशालाएँ आदि शामिल हैं. इस वर्ष के कार्यक्रम में B2B फोरम भी होंगे जैसे “सीईओस्पीक” और नई दिल्ली “राइट्स टेबल”, जहां दुनिया भर के प्रकाशक अनुवाद अधिकारों और प्रकाशन से संबंधित अन्य व्यावसायिक सौदों पर विचार-विमर्श करते हैं.
इस महोत्सव में युवा प्रतिभाओं के लिए एक विशेष “चिल्ड्रेन औथर्स कॉर्नर” और “युवा कॉर्नर” भी बनाया जाएगा.