बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुक्रवार 25 फरवरी से शुरू हो रहा है और आगामी 31 मार्च तक चलेगा. 25 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही सत्र की शुरूआत होगी. इस दौरान सेंट्रल हॉल में विधानसभा के साथ ही विधान परिषद के सदस्य मौजुद रहेंगे. वहीं डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद इस महीने की आखिरी तारीख 28 फरवरी को राज्य का बजट पेश करेंगे.
बिहार विधानमंडल के सत्र को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. विधानसभा परिसर में सुरक्षाकर्मियों के साथ ही 300 से ज्यादा सीसीटीवी लगाए गए हैं. विस अध्यक्ष ने इसको लेकर अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की है.
इस बजट सत्र में सरकार बजट के साथ ही कई अन्य विधेयक पेश करेगी जबकि विपक्षी दल रोजी- रोजगार,आर्थिक घटनाएं, महंगाई सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दे समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने का काम करेगी. इसके लिए सत्ता पक्ष एवं विपक्षी दलों की विधानमंडल दल की बैठक अलग अलग होने वाली है.