13 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों और 29 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव शनिवार सुबह सात बजे शुरू हुआ। बिहार मे मतदान तारापुर के 406 मतदान केंद्रों और कुशेश्वर अस्थान विधानसभा क्षेत्रों के 310 मतदान केंद्रों पर होने वाला है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक चलेगा.
1 बजे तक तारापुर में 39% और कुशेश्वरस्थान में 36.55 % मतदान, दोनों सीटों पर वोटिंग 37.92%.
तारापुर के 406 मतदान केंद्रों पर 1.42 लाख महिलाओं सहित 3.10 लाख से अधिक मतदाता हैं. जदयू के राजीव कुमार सिंह का मुकाबला अरुण कुमार से है जो की आरजेडी से है, कांग्रेस के राजेश मिश्रा, कुमार चंदन जो की लजप(राम विलास) के है, वशिष्ट नारायण सिंह ऑफ़ प्लुरलस पार्टी और उपेंद्र साहनी के राष्ट्रीय सम्भावना पार्टी.
जबकि जदयू प्रत्याशी कुशवाहा समुदाय से हैं, राजद ने वैश्य समुदाय से एक उम्मीदवार को मैदान में उतारकर एक सुविचारित जोखिम लिया है. कांग्रेस का उम्मीदवार सवर्ण ब्राह्मण है जबकि लोजपा (रामविलास) एक राजपूत पर निर्भर है.
कुशेश्वर अस्थान में 310 मतदान केंद्रों पर 1.21 लाख महिलाओं समेत करीब 2.57 लाख मतदाता हैं. जद (यू) ने शशिभूषण हजारी के बेटे अमन हजारी को मैदान में उतारा है, जिन्होंने 2020 का चुनाव जीता था. कांग्रेस ने पूर्व विधायक अशोक रमनी के बेटे अतिरेक कुमार को मैदान में उतारा है. राजद ने गणेश भर्ती को उतारा मैदान में.
शुक्रवार को मतदान केंद्र पर पहुंची ईवीएम. बिहार में करीब 22 फीसदी, मतदान हुआ. वोटों की गिनती 2 नवंबर को होगी.
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और जिला सशस्त्र पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.