पिछले चार दिनों से चल रहे बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में जोरदार हंगामा हो रहा है.
बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज पाँचवा और आखिरी दिन है. आज सदन में स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, ऊर्जा विभाग, योजना एवं विकास विभाग, पर्यटन विभाग, संसदीय कार्य विभाग के साथ ही विधि विभाग के प्रश्न लाए जाएंगे साथ ही आज गैर सरकारी संकल्प पर भी चर्चा होगी. शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन आज पहली पाली में अल्प सूचित प्रश्न और तारांकित प्रश्न लिए जाएंगे, सरकार की तरफ से उनका उत्तर भी दिया जाएगा.
आज वाणिज्य कर विभाग के तरफ से बिहार माल और सेवा कर अधिनियम की अधिसूचनाएं, ऊर्जा विभाग की तरफ से भारतीय कंपनी अधिनियम की अधिसूचनाएं, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से बिहार भूमि दाखिल खारिज अधिनियम की अधिसूचना साथ ही बिहार विधानसभा के समितियों की रिपोर्ट्स को विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा.
29 दिसंबर को बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ था. सरकार की ओर से सभी प्रश्नों का ऑनलाइन उत्तर दिया जा रहा है. इस सत्र में विपक्ष की तरफ से शराबबंदी, किसानों की समस्या से लेकर अवैध खनन तक के मुद्दे विधानसभा में उठाए गए. पिछले चार दिनों से चल रहे शीतकालीन सत्र में जोरदार हंगामा हो रहा है. चौथे दिन बिहार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने विधानसभा में हंगामा बरपाया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी गाड़ी को रोककर DM-SP की गाड़ी को पास दिया गया, उनका अपमान किया गया है.
आज पाँचवे दिन सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष ने सदन के बाहर हंगामा किया. कांग्रेस ने जहां अफसरशाही का आरोप लगाया. वहीं आरजेडी द्वारा विधानसभा में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. पूर्व CM राबड़ी देवी ने कहा कि मुजफ्फरपुर आंख कांड मामले में आज विधान परिषद में स्वास्थ्य मंत्री से जवाब मांगेंगी.