संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. लोकसभा में आज हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जज वेतन और सेवाओं की शर्तें संशोधन विधेयक 2012 पेश होगा. इसके अलावा सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी विनियमन विधेयक भी पेश किया जाएगा. साथ ही राज्यसभा में बांध सुरक्षा बिल पेश किया जाएगा. आज लोकसभा में 2 और राज्यसभा में एक बिल पेश होने के साथ-साथ 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर भी सदन में हंगामे के आसार हैं.
आज लोकसभा में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जज वेतन और सेवाओं की शर्तें संशोधन विधेयक 2012 और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी विनियमन विधेयक पेश किए जाएंगे. राज्य सभा में बांध सुरक्षा बिल पेश किया जाएगा. इस विधेयक को जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पेश करेंगे.
आपको बता दें, 11 अगस्त को राज्यसभा में हंगामा हुआ था. इसे लेकर 12 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. यानी ये सांसद सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकेंगे. जिन 12 सांसदों को निलंबित किया गया था वो हैं, एलामरम करीम (सीपीएम), छाया वर्मा (कांग्रेस), रिपुन बोरा (कांग्रेस), बिनय विश्वम (सीपीआई), राजामणि पटेल (कांग्रेस), डोला सेन (टीएमसी), शांता छेत्री (टीएमसी), सैयद नासिर हुसैन (कांग्रेस), प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना), अनिल देसाई (शिवसेना), अखिलेश प्रसाद सिंह (कांग्रेस). इन्ही 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर भी सदन में हंगामे के आसार हैं.
शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी कृषि कानूनों को वापस ले लिया गया था. इससे पहले लोकसभा में ध्वनिमत के साथ कृषि कानूनों को वापस लिया गया. आपको बात दें, संसद के शीतकालीन सत्र में 26 नए विधेयकों के अलावा स्थाई समितियों को भेजे गए तीन विधेयक भी विचार और पारित होने के लिए सरकार के एजेंडे में हैं. इनमें कृषि कानूनों की वापसी का बिल भी शामिल था. हाल ही में पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था. जिसके बाद पूरे देश की नजर इसपर बनी हुई थी.
समाचार प्रेषित होने तक : लोक सभा में कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा होने लगा है. विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की. राज्य सभा में भी विपक्षी सांसद केंद्र सरकार का विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे को राज्य सभा में उठाया. उन्होंने कहा कि माफी मांगने का सवाल नहीं उठता है. नारेबाजी के बाद लोक सभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है.