रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर इन दिनों चर्चा में हैं. पाकिस्तान टेलीविजन कॉर्पोरेशन ने शोएब को मानहानि का नोटिस भेजते हुए 10 करोड़ चुकाने को कहा है .
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर पिछले दिनों टी-20 मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पीटीवी में हो रहे एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. इस दौरान खेल एंकर से उनकी कहासुनी हो गई और उन्हें बाहर जाने को कहा गया, जिसपर गुस्सा होकर शोएब अख्तर ने ऑन एयर इस्तीफा दे दिया था. जबकि समझौते के अनुसार दोनो पक्षों को तीन महीने का लिखित नोटिस या उसके बदले भुगतान करके अपने समझौते को समाप्त करने का अधिकार था.

शोएब अख्तर के इस तरह इस्तीफा देने से पीटीवी को भारी वित्तीय नुकसान झेलना पड़ा. नोटिस के मुताबिक शोएब ने समझौते का उल्लंघन किया है और वे बिना जानकारी दिए दुबई चले गए. पीटीवी के समझौते के तहत शोएब को टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान केवल पीटीवी पर ही दिखना था, जबकि वे अन्य चैनलों में भी हिस्सा ले रहे थे. इस वजह से पीटीवी को भारी नुकसान हुआ. जिसके एवज में 10 करोड़ रुपये का मुआवजा देने को कहा गया है. अगर अख्तर ऐसा नही करेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है.
इस संबंध में शोएब ने निराशा ज़ाहिर करते हुए कहा, “मैं एक फाइटर हूँ, मैं किसी को नही छोड़ता. मैं अब कानूनी लड़ाई लड़ूंगा”. शोएब ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी और बताया कि उनके तरफ से उनके निजी वकील सलमान नियाजी इस मामले को देखेंगे.