संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेवर नरम पड़ते नज़र आ रहे हैं. अपने ट्विटर अकाउंट को बहाल करने के लिए उन्होंने अदालत का दरवाज़ा खटखटाया है. ट्रंप ने फ्लोरिडा में संघीय न्यायाधीश से अनुरोध किया कि वो ट्विटर को उनका अकाउंट फिर से बहाल करने का निर्देश दें.
ट्रंप की याचिका उनके वकील ने शुक्रवार को मियामी के जिला अदालत में दायर की है. इस याचिका में कहा गया है कि ट्विटर और उसके सीईओ के खिलाफ प्राथमिक आदेश जारी कर उनका किया जाय.
वकील ने दलील पेश करते हुए कहा कि ट्विटर ने नियमों का उल्लंघन कर ट्रंप पर प्रतिबन्ध लगाया है. वहीँ इस विषय में ट्विटर ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
बता दें कि बीते जनवरी में यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन का नाम) में हिंसा की दुःखद घटना के बाद ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट बंद कर दिया था. इसका प्रभाव अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर भी दिखा और गूगल सहित फेसबुक और यूट्यूब ने भी ऐसा ही किया था.