जम्मू कश्मीर के पुलवामा में दो आतंकी ढ़ेर

पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर यासिर पर्रेय ढ़ेर.

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सैन्य सुरक्षाबलों ने बुधवार की सुबह दो आंतकवादियों को मार गिराया है. जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ राजपुरा इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई थी. अभी भी तलाशी अभियान चल रहा है. ऐसी आशंका है कि एक आतंकी अभी और छिपा हो सकता है.

मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर है जबकि दूसरा विदेशी आतंकी बताया जा रहा है. इन आतंकियों को आईईडी एक्सपर्ट बताया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को पुलवामा के कस्बायार इलाके में दोनों आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF ने आतंकियों की मौजूदगी वाली जगह पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान आतंकियों और सुरक्षाबालों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया.

मुठभेड़ के बारे में आइजी कश्मीर ने कहा कि मरने वालों में एक आइईडी विशेषज्ञ था और उसने कश्मीर में वारदातों को अंजाम देने के लिए कई बार आइईडी बनाई है. उसके मरने से कश्मीर में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन को काफी नुकसान पहुंचा है.

आपको बात दें, जम्मू कश्मीर से धार 370 हटने के बाद से आतंकी गतिविधियों में इजाफा दिखने को मिल रहा है. ऐसे मे भारतीय सुरक्षाबल भी कड़ाई से अपने काम को अंजाम दे रही है. नवंबर माह में सुरक्षाबलों ने पांच मुठभेड़ों में 12 आतंकियों को मार गिराया था. 11 नवंबर को कुलगाम में टीआरएफ के दो, 15 नवंबर को श्रीनगर के हैदरपोरा में दो, 17 नवंबर को कुलगाम में एक टीआरएफ कमांडर समेत पांच व श्रीनगर के रामबाग में तीन आतंकी मारे गए हैं. इस वर्ष घाटी में हुए विभिन्न ऑपरेशनों के दौरान अभी तक 148 आतंकियों को मार गिराने में भारतीय सैन्य सुरक्षाबलों को सफलता हाथ लगी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *