पिछले तीन दिनों से आरआरबी-एनटीपीसी के रिजल्ट में धांधली के आरोप में विरोध-प्रदर्शन चल रहा है. रेलवे की तरफ से आश्वासन मिलने के बावजूद छात्र मानने को तैयार नहीं हैं. इस दौरान चौथे दिन, आज शुक्रवार को छात्रों ने भारत बंद बुलाया है. छात्रों द्वारा भारत बंद के आह्वान को महागठबंधन समेत तमाम विपक्षी दलों ने अपना समर्थन दिया है.
इस दौरान उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर हमला करते हुए प्रदर्शन का एक विडिओ ट्वीट किया. उन्होंने कहा, “देश में आज बेरोज़गारी सबसे बड़ी समस्या बनकर उभर रही है. स्थिति विकराल होती जा रही है. इससे मुंह मोड़ना कपास से आग ढकने जैसा है.”
ज्ञात रहे, पहले भी वरुण गांधी बीजेपी सरकार पर अपने तीखे तेवर दिखा चुके हैं. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपी टीईटी-2021 का पेपर लीक होने के मामले में भी वरुण गांधी ने योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरा था.
यह भी पढ़ें: सड़कों पर उतरे छात्र