कर्नाटक के एक कॉलेज से शुरू हुआ हिजाब विवाद धीरे-धीरे पूरे देश में फैल चुका है. पाँच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव में अब हिजाब विवाद एक मुद्दे का रूप लेने लगा है. 14 फरवरी को उत्तराखंड में 70 सीटों के लिए मतदान होने वाले हैं. चुनावी होड़ के बीच हिजाब विवाद उत्तराखंड में पहुँच चुका है. इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है. धामी ने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही उत्तराखंड में ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ लागू किया जाएगा.
शनिवार को खटीमा में मुख्यमंत्री धामी ने चुनाव से दो दिन पहले जनता के सामने एक बाद वादा कर दिया है. धामी ने कहा कि राज्य में नई भाजपा सरकार के शपथ लेने के तुरंत राज्य में समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिए एक समिति बनाया जाएगा. इसके लिए रिटायर्ड जजों, प्रबुद्धजनों व समाज के विभिन्न वर्गों की एक कमेटी बनाई जाएगी, जो ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’के लिए ड्राफ्ट तैयार करेगी.
धामी ने बताया कि यह यूसीसी सभी लोगों के लिए विवाह, तलाक, भूमि-संपत्ति और विरासत के संबंध में समान कानून प्रदान करेगा, चाहे उनका जो भी धर्म हो. धामी ने साथ ही दावा किया कि यह कानून सामाजिक सद्भाव को बढ़ाएगा, लैंगिक न्याय को बढ़ावा देगा और महिला सशक्तिकरण को मजबूत करेगा. इसके साथ ही ‘राज्य की असाधारण सांस्कृतिक-आध्यात्मिक पहचान और पर्यावरण’ की रक्षा करने में मदद करेगा.