लखीमपुर खीरी में हुए 4 किसानों समेत 8 लोगों की हत्या के मामले में संयुक्त किसान मोर्चा ने केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ़्तारी के लिए 18 अक्टूबर को देश भर में रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि रेल को बिना नुकसान पहुंचाए सोमवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रेलवे परिचालन को बाधित रखा जायेगा.
ज्ञात रहे कि इस मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा बीजेपी से केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे हैं. उन पर अपनी गाड़ी से किसानों को रौंदने का आरोप है.
किसानों और विपक्षी नेताओं के तमाम प्रदर्शनों के बावजूद भी यूपी सरकार आशीष मिश्रा पर ना तो प्राथमिकी दर्ज करवाई थी और नाही गिरफ्तारी या पूछताछ ही करवा रही थी. अंत में सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद आशीष मिश्रा पर प्राथमिकी दर्ज हुई जिसके बाद उनसे पूछताछ शुरू हुई. एक लंबी पूछताछ के बाद उन्हें जांच में सहयोग न करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था.
संयुक्त किसान मोर्चा शुरू से ही केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बर्खास्तगी और गिरफ़्तारी की मांग कर रहा है. जाहीर है सरकार की तरफ से केन्द्रीय मंत्री पर अभी तक कोई भी कारवाई नहीं की गई है.
इस से पहले 12 अक्टूबर को लखीमपुर में मारे गए किसानों की श्रद्धांजली के लिए अंतिम अरदास कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम में कॉंग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी शामिल हुई थी. यहां भी संयुक्त किसान मोर्चा ने अपने संबोधन में अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग की थी.