देश के गृहमंत्री अमित साह जम्मू-कश्मीर दौरे पर है. गौरतलब है कि घाटी में चल रहे खूनी संघर्ष के बीच गृहमंत्री सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने शनिवार को कश्मीर पहुंचे. अब यहां के शोपियां इलाके से एक नागरिक के हत्या की खबरे आ रहीं है.
लाइव हिंदुस्तान पर छपी खबर के मुताबिक अज्ञात बंदूकधारियों ने शाहिद अहमद नाम के शख्स पर फायरिंग की और भाग गए. अधिकारियों ने कहा है कि मामले की जांच हो रही है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट नहीं किया कि ये कोई आतंकी हमला है या नहीं?
ज्ञात रहे कि कश्मीर में इस महीने आतंकियों ने 11 आम नागरिकों की हत्या की है. इनमें तीन बिहारी मजदूर भी शामिल है.
इस खूनी संघर्ष के बाद घाटी से पलायन शुरू हो गया है. ऐसे में सवाल है कि अमित साह का ये तीन दिवसीय दौरा आतंक के माहौल पर कितना प्रभाव डालता है?