उत्तर प्रदेश विधान सभा 2022 के लिए आज सोमवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपना पर्चा भर दिया है. अखिलेश यादव ने मैनपुरी की करहल सीट से पर्चा भरा है. सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वर्तमान में आजमगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद हैं. करहल सीट के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा.
उत्तर प्रदेश का करहल विधानसभा सीट सपा का गढ़ माँ जाता है. समाजवादी पार्टी यहां पर सात बार जीत दर्ज कर चुकी है. सपा के सोबरन सिंह यादव करहल सीट से मौजूदा विधायक हैं. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ करहल से भाजपा उम्मीदवार और केंद्र सरकार में राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने नामांकन दाखिल किया है. जबकि कांग्रेस ने इस सीट से ज्ञानवती यादव को और बसपा ने कुलदीप नारायण को उम्मीदवार बनाया है.
सैफई से करहल के बीच करीब 30 किमी की दूरी पर अखिलेश का जगह जगह गर्मजोशी से स्वागत किया गया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के पुख्ता इंतजाम थे. आपको बता दें, अखिलेश पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.