2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों द्वारा तैयारियां शुरू हो गई है. दलों ने अपने चुनावी अभियान और वादों का सिलसिला भी शुरू कर दिया है. राज्य में कांग्रेस का नेतृत्व कर रही प्रियंका गांधी ने महिला सुरक्षा और अधिकारों को अपना मुद्दा बना कर सबका ध्यान खींच लिया है.
बीते रविवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने यूपी विधानसभा के सभी 403 सीटों पर बिना किसी गठबंधन के अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने सभी सीटों पर जीत का भरोसा भी जताया है.
सपा और बसपा से दूरी
प्रियंका ने सभी अन्य दलों समेत सपा और बसपा से भी दूरी बनाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि “जब देश में उन्नाव बलात्कार और हाथरस सामूहिक बलात्कार हुए थे तब ये दोनों दल कहीं भी नहीं दिखे थे. 2020 में भी जब देश और राज्य कई उतार-चढ़ाव से गुजर रहा था तब भी कांग्रेस ही जमीन पर काम कर रही थी”.
कांग्रेस महासचिव “प्रतिज्ञा सम्मलेन-लक्ष्य 2022” कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी. उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का महत्व बताते हुआ कहा कि कांग्रेस के लिए यह “करो या मरो” की स्थिति है.
बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती
इस चुनावी मुकाबले को जीतने के लिए बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती देने के लिए प्रियंका ने बूथ समितियों को मजबूत करने का आह्वान किया. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने और पार्टी की सभी गतिविधियों को पोस्ट करने का भी निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि “भगवा पार्टी को आजादी का सम्मान नहीं है.”