उत्तर प्रदेश में आज पहले चरण का मतदान सम्पन्न हुआ. पहले चरण के अंतर्गत पश्चिमी यूपी के 11 जिलों में वोटिंग हुई. सुबह 07 बजे से शाम के 06 बजे तक मतदान जारी रहा. कोरोना के चलते वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने 01 घंटे का समय बढ़ाया है. इस दौरान कुल 57.79 प्रतिशत वोटिंग हुई.
जिन 11 जिलों में मतदान हुआ वे हैं- शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़. इन 11 जिलों में 623 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, मतदान शुरू होने के बाद सुबह 9 बजे तक सभी 11 जिलों के 58 सीटों पर औसत 7.93 प्रतिशत मतदान ही हुए थे.
सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत औसतन 20 प्रतिशत के आसपास पहुँच चुका था. चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दोपहर एक बजे तक 35.03 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ. जो 04 बजे तक बढ़कर 48.24 प्रतिशत हो गया. शाम के पाँच बजे यह आंकड़ा 57.79 प्रतिशत तक पहुँच गया. शाम 6 बजे तक पहले चरण के मतदान में सबसे ज्यादा वोट कैराना में 65.3 प्रतिशत पड़ा, जबकि साहिबाबाद में सबसे कम मतदान हुआ है. पहले चरण में शाम 6 बजे तक कुल 57.79 प्रतिशत से अधिक मतदान के साथ यूपी में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सम्पन्न हुआ.

पहले चरण के मतदान के दौरान कई जगहों पर मशीन खराब होने की वजह से वोटिंग घंटों तक बाधित रहा. चुनाव आयोग का कहना है कि तहसीलों में इंजीनियर की टीमों को तैनात किया गया है. बावजूद इसके वोटिंग में मशीन का खराब होना अपना प्रभाव छोड़ गया. सबसे पहले मुजफ्फरनगर के इस्लामिया इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब मिली.जिस वजह से वोटिंग देर से शुरू हुई. कैराना के बूथ नंबर 255 और 245 पर ईवीएम खराब होने की वजह से 2-3 घंटे तक वोटिंग बाधित रहा.
समाजवादी पार्टी ने मेरठ में अधिकारियों पर वोटिंग न शुरू कराने का आरोप लगाया, साथ ही आगरा जिले की बाह विधानसभा-94, बूथ नंबर 287, 288 पर बीजेपी प्रत्याशी पक्षालिका सिंह के पति और बीजेपी नेता अरिदमन सिंह, सपा-आरएलडी गठबंधन के वोटरों को धमकी देने का भी आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को सूचना दी. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि अभी वोटिंग का आधा दिन भी नहीं हुआ है और विपक्ष ने अपनी पूरी हार मान ली है. अपने बूथों पर सन्नाटा देख कर ईवीएम को दोष देना शुरू कर दिया गया है.
इस पहले चरण के लिए कुल 10,853 मतदान केन्द्र और 26027 मतदेय स्थल बनाए गए. इसके लिए 2,175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए थे. अब अगले यानी दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होना है. दूसरे चरण के अंतगर्त प्रदेश के 09 जिलों में मतदान होने वाले हैं.