यूपी: वाराणसी में करोड़ों की नकली कोरोना वैक्‍सीन बरामद

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्पेशल टास्क फोर्स-एसटीएफ ने भारी मात्र में नकली कोरोना वैक्‍सीन और टेस्टिंग किट बरामद की है. वाराणसी एसटीएफ ने लंका थाने के रोहित नगर स्थित एक मकान में छापा मारकर इस फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया. मौके से करोड़ों की कोवीशील्ड और Zycov-d की नकली वैक्सीन, नकली टेस्टिंग किट, पैकिंग मशीन, खाली वॉयल और स्वाब स्टिक्स मिली हैं. इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, बरामद हुए सामान की कीमत 4 करोड़ के आसपास है. आरोपियों द्वारा अपने नेटवर्क के सहारे इन नकली वैक्‍सीन और टेस्टिंग किट को अलग-अलग राज्यों में सप्लाई किया जाता था. टीम ने इतनी वैक्सीन जब्त की, जिससे एक लाख 60 हजार लोगों का टीकाकरण हो सकता था.

एसटीएफ ने राकेश थवानी, संदीप शर्मा, लक्ष्य जावा, शमशेर और अरुणेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान राकेश थवानी ने बताया कि वह संदीप शर्मा , अरुणेश विश्वकर्मा व शमशेर के साथ मिलकर नकली वैक्सीन व टेस्टिंग किट बनाता था व लक्ष्य जावा को सप्लाई करता था जो अपने नेटवर्क के द्वारा अलग अलग राज्यों में सप्लाई करता था. पुलिस ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ कर उनके गिरोह के बारे में जानकारी इकट्ठा करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.

नकली वैक्सीन एवं नकली कोविड टेस्टिंग किट बड़े पैमाने पर बनाए जाने के इनपुट के आधार पर एसटीएफ फील्ड यूनिट वाराणसी की ओर से लंका के रोहित नगर में छापेमारी की गई थी. बताया जा रहा है कि अब तक लाखों वैक्सीन की डोज बेची जा चुकी है. ऐसे में आशंका है कि लोगों को बड़े पैमाने पर नकली कोरोना वैक्सीन लोगों को लगा दी गई होगी और किसी को पता भी नहीं चला होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *